'ऑपरेशन सिंदूर' के समय किराना हिल्स के ऊपर उड़ा था US का न्यूक्लियर इमरजेंसी प्लेन: रिपोर्ट

फ्लाइटरडार24 के डेटा के मुताबिक, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका का 'न्यूक्लियर इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लेन यूएस बी-350 एएमएस पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के कथित भंडार वाली जगह किराना हिल्स के ऊपर कथित तौर पर उड़ा था। न्यूक्लियर इमरेंजसी के समय अमेरिकी ऊर्जा विभाग यह प्लेन ऑपरेट करता है। फ्लाइटरडार24 पर यह प्लेन टेल नंबर N111SZ के साथ दिखा।

Load More