'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से पहले थरूर ने साधी चुप्पी; सवाल पर हंसते हुए कहा- मौन व्रत, मौन व्रत

कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोमवार को मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे और इस दौरान पत्रकारों के 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े सवाल पर वह हंसते हुए 'मौन व्रत-मौन व्रत' बोलते हुए निकल गए। बकौल रिपोर्ट्स, संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली बहस में कांग्रेस की वक्ताओं की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है।

Load More