'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या राफेल विमान समेत अन्य एसेट को हुआ नुकसान?' सवाल का भारत ने दिया जवाब
पत्रकार के सवाल 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या राफेल विमान समेत अन्य एसेट का हुआ नुकसान?' का एयर मार्शल एके भारती ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का हिस्सा है...कितने नंबर्स और किस प्लैटफॉर्म पर हमें नुकसान हुआ...मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा...क्योंकि हम अब भी युद्ध की स्थिति में हैं।"