'ऑफिस से ज़्यादा समय नाइटक्लब में बिताते हैं', FBI चीफ काश पटेल पर लगे गंभीर आरोप
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक काश पटेल पर आरोप लगा है कि वह अपने ऑफिस के बजाय नाइटक्लबों में ज़्यादा समय बिताते हैं। एफबीआई के पूर्व सहायक निदेशक फ्रैंक फिग्लियुज्ज़ी ने पटेल पर यह आरोप लगाया है। उन्होंने एक न्यूज़ कार्यक्रम 'मॉर्निंग जो' में कहा कि एफबीआई मुख्यालय के भीतर इस समय पूरी तरह अराजकता का माहौल है।