'कांग्रेस में होते हुए भी RSS से जुड़ा हूं' कहते हुए एमपी के विधायक का वीडियो हुआ वायरल
सुसनेर (एमपी) से कांग्रेस के विधायक भैरो सिंह परिहार ने अखिल भारतीय राजपूत महासभा कार्यक्रम में कहा, "आप जानते हैं कि मैं कांग्रेस में होते हुए भी संघ (आरएसएस) से जुड़ा हूं।" परिहार ने कहा कि आरएसएस के कई पदाधिकारी उनके करीबी हैं और उन्होंने भी संघ के लिए काफी काम किया है। उनका यह वीडियो वायरल हो गया है।