'क्या सच में AI लोगों की नौकरियां छीन लेगा?' सवाल का Nvidia के CEO ने दिया जवाब
'क्या सच में AI लोगों से नौकरियां छीन लेगा?' सवाल को लेकर एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग ने कहा है, "ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा लेकिन जो शख्स जॉब को बेहतर करने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है, वह ज़रूर जॉब छीन लेगा।" दरअसल, चिप निर्माता एनवीडिया बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।