'कागज़ का है लिबास, चिरागों का शहर...', पाक फौज को संदेश देते हुए राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयरबेस (गुजरात) पर जवानों को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तानी फौज के नाम भी संदेश दिया। उन्होंने मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर सुनाया, "कागज़ का है लिबास चिरागों का शहर है, चलना संभल संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो।" रक्षा मंत्री ने इस दौरान श्री रामचरितमानस का दोहा भी पढ़ा।