'कितनी तेज़ी से बूढ़े हो रहे हैं आप' यह बताने वाला उपकरण हुआ विकसित
वैज्ञानिकों ने एक मुफ्त उपलब्ध उपकरण विकसित किया है जो बता सकता है कि कोई व्यक्ति कितनी तेज़ी से बूढ़ा हो रहा है। इसका नाम DunedinPACNI रखा गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह उपकरण सिर्फ एक एमआरआई मस्तिष्क स्कैन से किसी व्यक्ति में पुरानी बीमारियों के ऐसे जोखिम का अनुमान लगा सकता है जो आमतौर पर दशकों बाद उभरती हैं।