'काफिर' के रेप सीन के बाद बुरी तरह कांप रही थी, मुझे उल्टियां हुई थीं: दीया मिर्ज़ा
ऐक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने वेब सीरीज़ 'काफिर' के रेप सीन की शूटिंग को लेकर एक इंटरव्यू में कहा है, "मुझे याद है जब हमने रेप सीन शूट किया था उसके बाद मैं बुरी तरह से कांप रही थी।" उन्होंने कहा, "उस सीक्वेंस को पूरा करने के बाद मुझे असल में उल्टियां आ गई थीं। वो हालात फिज़िकली/इमोशनली चुनौतीपूर्ण रहे होंगे।"