'कामयाबी के साथ मिलता है अकेलापन', जैकी श्रॉफ बोले- मैंने शाहरुख को अकेले बैठे देखा है
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा है कि उन्होंने शाहरुख खान को शूटिंग के दौरान सेट पर अकेले बैठे देखा है। देवदास और किंग अंकल में शाहरुख के साथ काम कर चुके जैकी ने कहा, "वह अपने काम पर बहुत फोकस्ड थे, उनमें एक अलग ही चार्म था। लेकिन वह अकेले थे।" उन्होंने कहा कि कामयाबी के साथ अकेलापन मिलता है।