'क्या DD न्यूज़ ने सुधीर चौधरी को ₹16 करोड़ दिए?' सवाल का सुधीर चौधरी ने दिया जवाब

वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने एक पॉडकास्ट में 'क्या डीडी न्यूज़ ने आपके साथ ₹16 करोड़ की डील की' सवाल को लेकर कहा है, "लोग पत्रकार को पैसा कमाते हुए नहीं देखना चाहते हैं, लोगों को क्यों यह इतना चुभ रहा है।" उन्होंने कहा, "आज मैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला एंकर हूं...हमारी इंडस्ट्री में एंकर्स का शोषण है।"

Load More