'क्या दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटानी चाहिए?' सवाल का सीएम रेखा गुप्ता ने दिया जवाब

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को 'इंडियन एक्सप्रेस' के इवेंट में 'क्या दिल्ली में शराब पीने की लीगल आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करनी चाहिए?' सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "यह बहस का विषय है...वोट देने की उम्र 18 साल है, वैसे (शराब पीने की) उम्र 21 साल बोलते हैं...एज बार से इसे नहीं रोक सकते।"

Load More