'क्या पाक में न्यूक्लियर लीक की खबर के बाद जांच दल भेजा?' सवाल का US ने 8 शब्दों में दिया जवाब
पत्रकार के सवाल 'क्या अमेरिका ने पाकिस्तान में न्यूक्लियर रेडिएशन लीक की खबर के बाद जांच दल भेजा है?' पर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है, "अभी इस पर पूर्वावलोकन के लिए कुछ भी नहीं है।" दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिका का एक परमाणु सुरक्षा सहायता विमान हाल में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में दिखा था।