पैरालंपिक्स शब्द में 'पैरा' का अर्थ ग्रीक में 'साथ में' या 'बगल में' होता है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसके पीछे भावना है कि ओलंपिक गेम्स और पैरालंपिक गेम्स साथ-साथ हैं। गौरतलब है कि पैरालंपिक गेम्स का आयोजन ओलंपिक गेम्स के करीब 2 हफ्ते बाद होता है और पैरालंपिक्स में शारीरिक रूप से अक्षम ऐथलीट हिस्सा लेते हैं।