'क्राइम पेट्रोल' की ऐक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे का शव यूपी में नाले में मिला
'क्राइम पेट्रोल' समेत कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सपना सिंह के 14-वर्षीय बेटे सागर गंगवार का शव बरेली (यूपी) में नाले में पड़ा मिला है। 8वीं में पढ़ने वाला सागर अपने मामा के घर रहता था और शनिवार को लापता हो गया था। बकौल रिपोर्ट्स, ड्रग ओवरडोज़ के चलते उसकी मौत का संदेह जताया जा रहा है।