'कोल्डप्ले' के टिकट ब्लैक में बेचे जाने पर अखिलेश ने जताई चिंता, कहा- देश में आपाधापी मची है
अखिलेश यादव ने 'कोल्डप्ले' के कॉन्सर्ट के टिकटों की भारी मांग के बीच कहा है, "अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कॉन्सर्ट की बुकिंग को लेकर देशभर में जो आपाधापी मची है, वह चिंतनीय है।" उन्होंने कहा, "बुकिंग खुलते ही सब टिकट बुक होना..फिर लाखों में उन्हें ब्लैक में बेचने की खबरें शासन-प्रशासन के लिए चुनौती है...क्या देश में सरकार....नहीं जो इसे रोके।"