'किस कैम' स्कैंडल से कुछ माह पहले क्रिस्टीन व उनके पति ने $2.2 मिलियन में खरीदा था घर: खबर

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में 'किस कैम' में चीटिंग करते पकड़ी गईं अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टीन कैबोट और उनके पति एंड्रयू कैबोट ने 5 महीने पहले न्यू हैम्पशायर में $2.2 मिलियन में एक घर खरीदा था। क्रिस्टीन और एंड्रयू ने अपने पिछले तलाक के बाद 2022 में शादी की थी।

Load More