'केसरिया गमछा पहने युवक के मुंह से निकला या अल्लाह...', आगजनी की घटना का ज़िक्र कर CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आगजनी की घटना का ज़िक्र करते हुए शुक्रवार को कहा, "फुटेज में दिखा कि केसरिया गमछा पहना एक युवक आगजनी करता दिखा। उस समय गमछा खुल गया और उसके मुंह से 'या अल्लाह' निकला।" उन्होंने कहा, "ऐसे छुपे हुए समाज के दुश्मनों को चिह्नित करना होगा...यही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।"