'कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा' गाने पर बिहार पुलिस की सिपाही ने बनाई रील, हुई आलोचना
बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही ने 'हम हैं बिहारी थोड़ा लिमिट में रहिएगा, कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा' गाने पर वर्दी पहने हुए ड्यूटी के दौरान रील बनाई है। वायरल वीडियो में सिपाही 'अश्लील' हावभाव देती दिख रही है। लोगों ने रील को लेकर सिपाही की आलोचना की है। एक यूज़र ने लिखा, "सस्पेंड होने के लिए तैयार रहिएगा।"