'कन्नड़-तमिल' विवाद पर कमल हासन ने दी सफाई, कहा- इसे विशेषज्ञों पर छोड़ दें

अभिनेता व राजनेता कमल हासन ने 'कन्न्ड़-तमिल' विवाद पर सफाई देते हुए कहा, "राजनेता इसपर बात करने के योग्य नहीं हैं जिसमें मैं भी शामिल हूं।" उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को इतिहासकारों व भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए। बकौल हासन, उन्होंने जो कहा था वह प्रेम भाव से कहा था और वही बोला जो उन्होंने पढ़ा है।

Load More