'कभी अलविदा ना कहना' गाना गाती दिखीं बिहार में IAS वर्षा सिंह, वैशाली की बनी हैं डीएम
वैशाली (बिहार) ज़िले की नई डीएम वर्षा सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह 'कभी अलविदा ना कहना' गाना गाती हुईं नज़र आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वर्षा सिंह ने अरवल ज़िले से ट्रांसफर के बाद अपने विदाई समारोह में यह गीत गाया था जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।