'कभी खुशी कभी गम' कान्स में केवल $5000 में बिकी थीः करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा है कि 2002 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' $5000 में बिकी थी। उन्होंने कहा, "मैं पिता के साथ यहां आया था। उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' के यूरोपीयन राइट्स $5000 में बेचे...मुझे कीमत कम लगी थी लेकिन पिता ने कहा था कि कहीं से तो शुरुआत करनी होगी।"

Load More