'खून-खराबा करने आए थे पाकिस्तानी…', आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे भारत संग खड़ा हुआ इथियोपिया

भारत में इथियोपिया के राजदूत फेसेहा शॉवेल गेब्रे ने कहा है कि पाकिस्तानी भारत में खून-खराबा करने आए थे और भारत ने बहुत ही संयम व ज़िम्मेदारी के साथ प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "भारतीय खून-खराबा करने पाकिस्तान नहीं गए थे…आतंकवादी धर्म के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे थे। यह भयानक और अस्वीकार्य है।"

Load More