'गंदी बात' ने रिश्ते-नाते तुड़वाए, लोगों ने पापा से कहा- बेटी क्या गुल खिला रही: अन्वेषी

अडल्ट वेब सीरीज़ 'गंदी बात' फेम अन्वेषी जैन ने बताया है कि इसके क्लिप वायरल होने पर उनके होमटाउन में परिवार का मखौल बनने लगा था। उन्होंने 'दैनिक भास्कर' से कहा, "पापा से उनके दोस्त कहते थे, 'आप तो सज्जन हैं लेकिन अपनी बेटी को देखिए...क्या गुल खिला रही है'। माता-पिता ने 1 साल तक मुझसे बात नहीं की थी।"

Load More