'गिरगिट तुम्हारा आराध्य देव'…धोनी के मुद्दे पर रायडू को जवाब देते सिद्धू का वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल-2025 के मैच में कमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और अंबाती रायडू का एक वीडियो वायरल हुआ है। धोनी के इंटेंट पर बात करते हुए रायडू ने सिद्धू से कहा, "इतनी तेज़ी से तो...गिरगिट भी रंग नहीं बदलता...जितनी तेज़ी से आप टीम बदल रहे।" इसपर सिद्धू ने कहा, "गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है...तो तुम्हारा है।"