'गोल्डन डोम' कनाडा के लिए फ्री होगा अगर वह अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा, "मैंने कनाडा से कहा है कि कनाडा उनके प्रस्तावित 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा प्रणाली में मुफ्त में शामिल हो सकता है...इसके लिए उसे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का हिस्सा (51वां राज्य) बनना होगा।" ट्रंप ने कहा, "अगर वह एक अलग...राष्ट्र बना रहा तो उसे गोल्डन डोम के लिए $61 बिलियन खर्च करने होंगे।"