'घबराई हुई थी, मुझसे फोन मांगा और फिर...'; ढाबे वाले ने बताया किस हालत में थी सोनम रघुवंशी
पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर (यूपी) के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है। ढाबा मालिक के मुताबिक, रात करीब 1 बजे सोनम ढाबे पर पहुंची थी। उन्होंने कहा, "वह घबराई हुई थी और सीधे फोन मांगा। मैंने फोन दिया...उसने बात की...फिर कुछ देर बाद पुलिस आई और उसे साथ ले गई।"