'घर में सोना लगा है' बोलने वाले एमपी के शख्स ने अब कहा- सिर्फ कुछ जगह सोने की परत लगी है

इंदौर (मध्य प्रदेश) के 'गोल्डन होम' का वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद मकान मालिक ने कंटेंट क्रिएटर को नोटिस भेजा है। सरकारी ठेकेदारी का काम करने वाले शख्स ने अब बताया कि ड्राइंग रूम में सिर्फ कुछ जगहों पर सोने की परत लगी है। पहले मकान मालिक ने कहा था, "ड्राइंग रूम में असली 24 कैरेट गोल्ड लगा है।"

Load More