'चप्पल मिलेगा' के बिना पहला ट्वीट: युवराज के 'तुम्हें यहीं देखना चाहता हूं' ट्वीट पर अभिषेक
पांचवें टी20I में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन बनाने के बाद अपने मेंटोर युवराज सिंह द्वारा बधाई मिलने पर भारतीय ऑल-राउंडर अभिषेक शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। अभिषेक ने कहा, "यह पहली बार है जब युवराज ने 'चप्पल मिलेगा' जोड़े बिना कुछ ट्वीट किया है।" युवराज ने ट्वीट किया था, ''यह वही जगह है जहां मैं तुम्हें देखना चाहता हूं!''