'जो करेगा जात की बात, उसे कसकर मारूंगा लात' कहते नितिन गडकरी का पुराना वीडियो हुआ वायरल
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के एलान के बाद केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता नितिन गडकरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, "जो करेगा जात की बात, उसे कसकर मारूंगा लात।" एक X यूज़र ने गडकरी का वीडियो शेयर कर लिखा, "मुझे अब इसे लागू करने वाले की चिंता सता रही है।"