'जीजा जी बोल रहा हूं, दीदी का ऐक्सिडेंट हो गया है...पैसे भेजो', यूपी की लड़की से हुई ठगी
गोरखपुर (यूपी) की एक युवती से एक जालसाज़ ने ऑनलाइन ₹1.65 लाख ठग लिए हैं। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने फोन कर कहा, "जीजा जी बोल रहा हूं…तुम्हारी दीदी का ऐक्सिडेंट हो गया है। वह हॉस्पिटल में सीरियस है, स्कैनर भेज रहा हूं जल्दी रुपए भेजो।" इसके बाद उसने कई बार में रुपए भेजे। पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है।