'जेठालाल' ने पीएम मोदी से मुलाकात को किया याद, बताया गुजराती में पूछा था एक सवाल
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2011 में हुई मुलाकात को याद किया है। उन्होंने बताया, "पीएम मोदी ने मेरे वज़न में हुए बदलाव पर तुरंत गौर किया था और (गुजराती में) पूछा कि 'जेठालाल वजन ओछू करयू छे' (जेठालाल, तुमने वज़न कम किया है)।"