'जमाई राजा' फेम ऐक्ट्रेस अचिंत कौर ने वीडियो शेयर कर लगाई काम देने की गुहार
टीवी सीरियल 'जमाई राजा' फेम ऐक्ट्रेस अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्हें काम देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, "मैं देश के साथ-साथ विदेश में भी अच्छे काम की तलाश में हूं। चाहे वो फिल्म, शॉर्ट डॉक्यूमेंट, वेब सीरीज़ या सोशल मीडिया का कोलैबोरेशन करना हो। अगर...कोई कास्टिंग कर रहा है तो मुझे ज़रूर बताएं।"