'डॉली चायवाला बने स्टारबक्स इंडिया के ब्रैंड ऐम्बैसडर' वायरल दावे पर कंपनी ने जारी किया बयान

इन्फ्लुएंसर डॉली चायवाला को स्टारबक्स इंडिया का ब्रैंड ऐम्बैसडर बनाए जाने के वायरल दावे पर कंपनी ने बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा, "टाटा स्टारबक्स का भारत में कोई आधिकारिक ब्रैंड ऐम्बैसडर नहीं है...हमने डॉली चायवाला के साथ कोई कोलैबरेशन नहीं किया है।" बकौल कंपनी, एक थर्ड पार्टी द्वारा बनाए गए एक मीम से यह अफवाह शुरू हुई थी।

Load More