'तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं' कहकर यूपी में शादी से पहले प्रेमिका पर युवक ने फेंका तेज़ाब

मऊ (यूपी) में अपनी शादी की तैयारियों में जुटी एक युवती पर बाइक सवार 2 नकाबपोश युवकों ने तेज़ाब फेंक दिया जिससे वह 60% झुलस गई है। बकौल युवती, एक आरोपी ने 'तू मेरी नहीं तो किसी...की नहीं' कहा था। मामले में गिरफ्तार 3 बच्चों के पिता मुख्य आरोपी के अनुसार, उसका युवती से 5-वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

Load More