'तुम तो कश्मीरी नहीं लगते, हिंदू हो क्या?', पहलगाम हमले से एक दिन पहले आतंकी ने पूछा था धर्म

महाराष्ट्र के एक परिवार ने दावा किया है कि 22 अप्रैल की घटना से एक दिन पहले आतंकियों ने उनसे धर्म के बारे में पूछताछ की थी। परिवार के मुताबिक, वे बैसरन घाटी में मैगी स्टॉल पर रुके थे जहां एक अजनबी शख्स ने उनसे बातचीत शुरू की थी। उस शख्स ने पूछा था, "तुम कश्मीरी नहीं लगते...हिंदू हो क्या?"

Load More