'तेरी बीवी बहुत खूबसूरत है' कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, खुदकुशी करने के लिए छत पर चढ़ा UP का शख्स

बरेली (यूपी) में एक शख्स ने घर की छत पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी जिसके बाद लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के काफी समझाने के बाद वह नीचे उतरा। बकौल पुलिस, शख्स के दोस्त 'तेरी बीवी बहुत खूबसूरत है' कहकर उसे चिढ़ाया करते थे जिससे वह तंग आ गया था। गांववालों ने शख्स को मंदबुद्धी बताया है।

Load More