'तारक मेहता का...' की 'कोमल भाभी' ने छोड़ा शो?, ऐक्ट्रेस ने खुद बताया सच
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'कोमल भाभी' का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस अंबिका रंजनकर पिछले कुछ दिनों से शो में नज़र नहीं आ रही थीं जिसके बाद से उनके शो छोड़ने की खबरें थीं। अब अंबिका ने कहा है, "मैंने शो नहीं छोड़ा...कुछ निजी कारणों से थोड़े समय के लिए दूर थी...अपने लिए कुछ टाइम चाहिए था।"