'तब क्वॉलिफायर-2 का नतीजा अलग हो सकता था…': IPL से बाहर होने के बाद एमआई के कप्तान

आईपीएल-2025 के क्वॉलिफायर-2 में रविवार को पीबीकेएस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, "बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमें...बेहतर प्रदर्शन करने की ज़रूरत थी।" उन्होंने कहा, "अगर हमने शायद सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की होती या सही समय पर सही गेंदबाज़ का इस्तेमाल किया होता...तो नतीजा थोड़ा अलग हो सकता था।"

Load More