दिल्ली में चाइनीज़ मांझे से स्कूटर सवार युवक का गला कटा, मौके पर ही हुई मौत
दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर एक स्कूटर सवार युवक का चाइनीज़ मांझे से गला कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो दिनों में दो अलग-अलग जगहों पर छापा मार प्रतिबंधित मांझे के 1,100 से ज़्यादा रोल बरामद किए। पुलिस ने इन्हें बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।