'द वॉकिंग डेड' की ऐक्ट्रेस केली मैक का 33 साल की उम्र में हुआ निधन
'द वॉकिंग डेड' और 'शिकागो मेड' में काम करने वाली ऐक्ट्रेस केली मैक का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर बताया कि केली ग्लियोमा (ब्रेन कैंसर) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। केली ने '9-1-1' और 'मॉडर्न फैमिली' जैसे कई लोकप्रिय शो में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।