'देश का अगला उप-राष्ट्रपति कौन?' सवाल का शशि थरूर ने सीधे शब्दों में दिया यह जवाब
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 'देश के अगले उप-राष्ट्रपति कौन होंगे?' सवाल पर कहा है, "हम इतना ही जानते हैं कि अगला उप-राष्ट्रपति वही होगा जिसे सत्ता पक्ष नॉमिनेट करेगा।" उन्होंने कहा, "चुनाव में केवल संसद सदस्य ही हिस्सा लेते हैं...ऐसे में हम सभी जानते हैं कि बहुमत किसके पास है। उम्मीद है इस बार विपक्ष से सलाह ली जाएगी।"