नाइका के शुरुआती निवेशकों में से एक बंगा फैमिली बेच सकती है कंपनी में 2% हिस्सेदारी

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हरिंदरपाल बंगा समेत बंगा परिवार नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स में अपनी हिस्सेदारी आधी कर सकता है। बकौल रिपोर्ट, बंगा परिवार 2% शेयर (करीब 1.6 करोड़ शेयर) ब्लॉक डील के ज़रिए बेच सकता है जिसकी कीमत ₹1200-1300 करोड़ हो सकती है। गौरतलब है, बंगा परिवार के पास नायका में 4% हिस्सेदारी है।

Load More