नायका का मुनाफा 193% बढ़कर ₹20 करोड़ हुआ, राजस्व 24% बढ़कर हुआ ₹2,062 करोड़
ब्यूटी और फैशन प्लैटफॉर्म नायका का स्वामित्व रखने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 193% बढ़कर ₹20 करोड़ हो गया। वहीं, राजस्व ₹2,062 करोड़ हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹1668 करोड़ से 24% अधिक है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2% गिरकर ₹201 पर बंद हुए।