'नरबलि' का दावा करने को लेकर राजा रघुवंशी की बहन पर असम पुलिस ने दर्ज किया केस
असम पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, सृष्टि ने पोस्ट में दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई। इस पोस्ट को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला दावा मानकर केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने सृष्टि को पूछताछ के लिए गुवाहाटी बुलाया है।