'नरसिम्हा' फिल्म की तर्ज़ पर एमपी में ₹10 करोड़ में बनाई गई थी हवेली जिसे प्रशासन ने ढहा दिया
छतरपुर (एमपी) में थाने पर पथराव के मामले में प्रशासन द्वारा ढहाई गई मुख्य आरोपी हाजी शहज़ाद अली की हवेली को 'नरसिम्हा' फिल्म की तर्ज़ पर बनाया गया था। प्रशासन ने बताया कि 20,000 वर्ग फीट पर बनी इस हवेली को बनाने में शहज़ाद ₹10 करोड़ से अधिक खर्च कर चुका था। प्रशासन की कार्रवाई की तस्वीरें-वीडियो सामने आए हैं।