'पंचायत' में 'सचिव जी' को किस करने में असहज थीं 'रिंकी', बदला गया सीन

'पंचायत' वेब सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस संविका ने बताया है कि चौथे सीज़न में वह 'सचिव जी' के साथ किसिंग सीन देने में असहज थीं जिसके बाद मेकर्स ने उसे हटाकर नया सीन डाला। संविका ने बताया, "पहले सीन कुछ और था...रिंकी गाड़ी पर होती है...गाड़ी गिर जाती है जिसके बाद दोनों में किस होता है।"

Load More