'प्राडा' की कोल्हापुरी चप्पलों के बाद LV के कलेक्शन में दिखा ऑटो-रिक्शा की शेप वाला हैंडबैग
लग्ज़री फैशन ब्रैंड लुई वितॉ ने पेरिस में अपने नए मेन्सवियर कलेक्शन में भारतीय ऑटो-रिक्शा की आकृति वाला हैंडबैग पेश किया जिसकी तस्वीरें-वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसपर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "मैं इसके चांदनी चौक में रिलीज़ होने का इंतज़ार करूंगा।" इससे पहले 'प्राडा' के मेन्स कलेक्शन में मॉडल्स कोल्हापुरी चप्पल से मेल खाते फुटवियर पहने दिखे थे।