'प्रोफेशनल' तरीके से अंग्रेज़ी में सिक लीव लेती है बेंगलुरु की मेड, महिला ने शेयर किया मेसेज

लिंक्डइन पर एक महिला ने बेंगलुरु में अपनी घरेलू सहायिका की चैट शेयर कर कहा है कि वह बीमारी में पेशेवर तरीके से छुट्टी लेती है। मेड ने अंग्रेज़ी में मेसेज भेजे हैं। कई लोगों ने मेड की तारीफ की और एक ने लिखा, "गुरुग्राम में तो हम इंतज़ार करते रहते हैं...10 बार कॉल करने पर भी जवाब नहीं देती।"

Load More