'पति करियर बना रहा है तो पत्नी को बच्चे संभालना चाहिए' बयान को लेकर ट्रोल हुए सुनील शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी के बयान 'पत्नी को समझना चाहिए कि अगर पति करियर बना रहा है तो बच्चे उसे संभालने होंगे' को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है। एक यूज़र ने लिखा, "कभी-कभी चुप रहना ही सबसे समझदारी भरा होता है।" एक अन्य ने कहा, "तो आप महिलाओं से घृणा करने वाले एक ठेठ शख्स हैं।"